Posts

Showing posts from June, 2020

Janmastami lord Krishna

Image
Krishnajanamastmi  हम कृष्ण जी को भगवान मानते हैं सब कुछ मानते हैं लेकिन कृष्ण जी भगवान नहीं है वह तो सिर्फ स्वामी है वह भी 16 कला के परंतु पूर्ण पिता परमात्मा कबीर साहेब संपूर्ण सृष्टि के स्वामी है  असली वासुदेव तू पूर्ण पिता परमात्मा कबीर साहेब है जो हम सभी के जनक हैं

महात्मा बुद्ध

Image
हम आज तक महात्मा बुद्ध के बारे में यही जानते हैं कि वह एक बहुत ही बड़े सन्यासी थे लेकिन आज तक बिना गुरु के किसी को भी मोक्ष की प्राप्ति नहीं हुई है तब फिर महात्मा बुद्ध को बिना गुरु के मोक्ष मिला या नहीं इसके लिए अवश्य जानिए महात्मा बुद्ध के बारे में एक सन्यासी के अलावा हम और कुछ नहीं जानते हैं महात्मा बुद्ध को मानने वाले उनके संपूर्ण अनुयाई पूर्ण रूप से नास्तिक है तथा उनका खान पान भी बहुत गलत है नास्तिक लोगों का कभी भगवान पर विश्वास नहीं होता महात्मा बुद्ध के अनुयाई किस प्रकार के हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण चीन जैसा एक विकसित देश हमारे सामने हैं लेकिन नास्तिक होने की वजह से चीन में सब हिंसा वादी लोग हैं तथा जीवो को मारकर अपना भोजन और इसे अपना शुभ कर्म मानते हैं जबकि यह गलत है महात्मा बुद्ध ने अपनी भक्ति के लिए तथा भगवान के लिए  तप तपस्या व्रत किए लेकिन यह सब किया है शास्त्र विरुद्ध है किस प्रकार की साधना से हमें मोक्ष मिलता है तथा इस जन्म मरण के बंधन से हम छुटकारा पा सकते हैं संत रामपाल जी के द्वारा शास्त्र अनुसार भक्ति विधि अवश्य जाने तथा उ...

ANMOL Gyan of God

Image
आज का मानव समाज कबीर परमात्मा को एक सामान्य संत या फिर एक सामान्य कवि ही मानता आया है लेकिन भगवान तो भगवान होता है आज से 600 वर्ष पूर्व काशी के लहरतारा तालाब में एक कमल के फूल पर भगवान कबीर जी प्रकट हुए 5 जून 2020 को वह पवित्र दिवस है इसी दिन परमात्मा धरती पर आए थे जनसाधारण की इस भूल को कि कबीर एक आम इंसान है आज से 120 वर्ष पूर्व भी परमात्मा ने खुद को भगवान बताने के लिए हजारों प्रमाण जनता के सामने दिए हैं शास्त्रों के अनुसार वही हमारे पिता हैं वही हमारे संरक्षक हैं हम उन्हें एक सामान्य संत मानकर भूल कर रहे हैं एक ऐसा ज्ञान जिसमें हमने आज तक नहीं सुनाया देखा कि ब्रह्मा विष्णु महेश के माता पिता कौन है पवित्र शास्त्रों के अनुसार हमें पता चलता है कि सभी के पिता कबीर जी हैं जो पूर्ण परमात्मा तथा अविनाशी है इनके अलावा सभी अविनाशी नहीं है संत रामपाल जी महाराज अब भगवान के रूप में धरती पर आए हुए हैं वह भी कबीर परमात्मा के ही अवतार हैं यदि अब भी हमने उनको एक सामान्य संत मानने की भूल करते हैं तो हम इसी प्रकार 84 लाख योनि में कष्ट भोगते रहेंगे