हम आज तक महात्मा बुद्ध के बारे में यही जानते हैं कि वह एक बहुत ही बड़े सन्यासी थे लेकिन आज तक बिना गुरु के किसी को भी मोक्ष की प्राप्ति नहीं हुई है तब फिर महात्मा बुद्ध को बिना गुरु के मोक्ष मिला या नहीं इसके लिए अवश्य जानिए महात्मा बुद्ध के बारे में एक सन्यासी के अलावा हम और कुछ नहीं जानते हैं महात्मा बुद्ध को मानने वाले उनके संपूर्ण अनुयाई पूर्ण रूप से नास्तिक है तथा उनका खान पान भी बहुत गलत है नास्तिक लोगों का कभी भगवान पर विश्वास नहीं होता महात्मा बुद्ध के अनुयाई किस प्रकार के हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण चीन जैसा एक विकसित देश हमारे सामने हैं लेकिन नास्तिक होने की वजह से चीन में सब हिंसा वादी लोग हैं तथा जीवो को मारकर अपना भोजन और इसे अपना शुभ कर्म मानते हैं जबकि यह गलत है महात्मा बुद्ध ने अपनी भक्ति के लिए तथा भगवान के लिए तप तपस्या व्रत किए लेकिन यह सब किया है शास्त्र विरुद्ध है किस प्रकार की साधना से हमें मोक्ष मिलता है तथा इस जन्म मरण के बंधन से हम छुटकारा पा सकते हैं संत रामपाल जी के द्वारा शास्त्र अनुसार भक्ति विधि अवश्य जाने तथा उ...