ANMOL Gyan of God
आज का मानव समाज कबीर परमात्मा को एक सामान्य संत या फिर एक सामान्य कवि ही मानता आया है लेकिन भगवान तो भगवान होता है आज से 600 वर्ष पूर्व काशी के लहरतारा तालाब में एक कमल के फूल पर भगवान कबीर जी प्रकट हुए 5 जून 2020 को वह पवित्र दिवस है इसी दिन परमात्मा धरती पर आए थे
जनसाधारण की इस भूल को कि कबीर एक आम इंसान है आज से 120 वर्ष पूर्व भी परमात्मा ने खुद को भगवान बताने के लिए हजारों प्रमाण जनता के सामने दिए हैं शास्त्रों के अनुसार वही हमारे पिता हैं वही हमारे संरक्षक हैं हम उन्हें एक सामान्य संत मानकर भूल कर रहे हैं
एक ऐसा ज्ञान जिसमें हमने आज तक नहीं सुनाया देखा कि ब्रह्मा विष्णु महेश के माता पिता कौन है पवित्र शास्त्रों के अनुसार हमें पता चलता है कि सभी के पिता कबीर जी हैं जो पूर्ण परमात्मा तथा अविनाशी है इनके अलावा सभी अविनाशी नहीं है
संत रामपाल जी महाराज अब भगवान के रूप में धरती पर आए हुए हैं वह भी कबीर परमात्मा के ही अवतार हैं यदि अब भी हमने उनको एक सामान्य संत मानने की भूल करते हैं तो हम इसी प्रकार 84 लाख योनि में कष्ट भोगते रहेंगे
Comments
Post a Comment