God is always God
शेख तकी तथा सिकंदर लोदी ने हर पल हर समय कबीर परमात्मा को भगवान ना मानकर एक साधारण इंसान की तरह उनकी परीक्षा ली थी कबीर परमात्मा को उन्होंने गरम उबलते हुए तेल में बैठा दिया जबकि उसी तेल में सिकंदर लोदी ने यह चेक करने के लिए किए कितना गर्म है अपनी अंगुली डाली तो वह अंगुली अंदर ही रह गई फिर भी परमात्मा को उस गरम तेल में बैठाया लेकिन भगवान तो भगवान होते हैं इस परीक्षा में भी सिकंदर लोदी तथा शेख तकी फेल हो गए
शेख तकी तथा सिकंदर लोदी ने एक गाय को जिसके पेट में उसका बच्चा भी था अपनी तलवार से काट डाला कभी परमात्मा को कहा कि यदि तू अल्लाह हू अकबर है तो इसे पुनः जीवित करके दिखाएं कबीर परमात्मा ने अपने एक हाथ एक टुकड़े पर तथा दूसरा हाथ से टुकड़े पर रखा दोनों पुनः जोड़ कर जीवित हो गए
कबीर परमात्मा ने शेख तकी तथा सिकंदर लोदी को बार-बार यही समझाया कि हम ही अलखअल्लाह हैं कुतुब गोश् और पीर गरीबदास खालिक धनी हमारा नाम कबीर
Comments
Post a Comment