नशे से बचाना

 वर्तमान समय में भारत जैसी युवा शक्ति जो कि हर एक क्षेत्र में जिन का योगदान महत्वपूर्ण रहता है वह है हमारे देश की युवा शक्ति के बिना कोई भी क्षेत्र में कार्य पूर्ण नहीं होता लेकिन आज का जो समय चल रहा है उसमें लगभग 70% युवा वर्ग पूर्ण रूप से नशे का शिकार हो चुका है इस नशे में सभी प्रकार के नशे शामिल है जैसे गुटका बीड़ी पान तंबाकू  मांस शराब इत्यादि
 आज तक सरकार और  सामाजिक संस्थाओं ने अपनी भूतपूर्व प्रयास किए लेकिन युवा वर्ग तथा हमारे मानव समाज को पूर्ण रूप से नशा  मुक्त नहीं कर पाए क्योंकि कथनी और करनी में फर्क होने के कारण ना तो इस पर पूर्ण रूप से लगाम लगी  बल्कि विभिन्न प्रकार की भयंकर नशीली वस्तुओं का आम नागरिक उपयोग करता जा रहा है आखिर में यह नशा देश को किस को ले जाएगा 
 आज तक तमाम सरकारी तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रयास विफल होते नजर आए हैं ऐसी कौन सी शक्ति है या ऐसा कौन सा ज्ञान है जिससे हमारा मानव समाज पूर्ण रूप से नशे से मुक्त हो सकें आइए जानते हैं
वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज के जितने भी अनुयाई हैं वह इस ज्ञान को समझकर पूर्ण रूप से नशा त्याग चुके हैं क्यों नहीं उन्हीं के ज्ञान को हर जगह इस तरह फैलाया जाए कि हमारा युवा वर्ग और जितने भी नशा करने वाले हमारे  समाज में जो लोग  हैं उनका जीवन बच जय और वह भी  एक  सरल जीवन यापन कर सकें 

Comments

Popular posts from this blog

God is always God

मांस खाना खतरनाक