Posts

Showing posts from May, 2020

God is always God

Image
शेख तकी तथा सिकंदर लोदी ने हर पल हर समय कबीर परमात्मा को भगवान ना मानकर एक साधारण इंसान की तरह उनकी परीक्षा ली थी कबीर परमात्मा को उन्होंने गरम उबलते हुए तेल में बैठा दिया जबकि उसी तेल में सिकंदर लोदी ने यह चेक करने के लिए किए कितना गर्म है अपनी अंगुली डाली तो वह अंगुली अंदर ही रह गई फिर भी परमात्मा को उस गरम तेल में बैठाया लेकिन  भगवान तो भगवान होते हैं इस परीक्षा में भी सिकंदर लोदी तथा शेख तकी फेल हो गए शेख तकी तथा सिकंदर लोदी ने एक गाय को जिसके पेट में उसका बच्चा भी था अपनी तलवार से काट डाला कभी परमात्मा को कहा कि यदि तू अल्लाह हू अकबर है तो इसे पुनः जीवित करके दिखाएं कबीर परमात्मा ने अपने एक हाथ एक टुकड़े पर तथा दूसरा हाथ से टुकड़े पर रखा दोनों पुनः जोड़ कर जीवित हो गए कबीर परमात्मा ने शेख तकी तथा सिकंदर लोदी को बार-बार यही समझाया कि हम ही अलखअल्लाह हैं कुतुब गोश् और पीर गरीबदास खालिक धनी हमारा नाम कबीर

मानव उत्थान

Image
उभरते भारत वर्ष में हम यह देख रहे हैं कि आज का मानव किस प्रकार से गलत रास्तों पर जा रहा है तथा मानव समाज कई तरीकों के बुरे कामों से कलंकित हो रहा है भारत में विभिन्न कई संस्थाओं ने मानव उत्थान समिति भी बनाई है लेकिन पूर्ण रूप से मानव समाज को नहीं सुधार पा रही हैं मानव उत्थान के क्षेत्र में हमें अभी और कई अग्रणी काम करने होंगे कई संस्थाओं द्वारा द्वारा मानव उत्थान के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं परंतु फिर भी कहीं न कहीं कुछ कमियों तथा कम प्रयासों के द्वारा यह अभियान पूर्ण रूप से सफल नहीं हो पा रहे हैं इसलिए वह कौन सा उपाय है जिससे कि पूर्ण रूप से मानव उत्थान की इस भूमिका में आगे बढ़ा जाए संत रामपाल जी महाराज ने अब संपूर्ण विश्व में मानव उत्थान का बीड़ा उठाया है संपूर्ण बुराइयों को दूर करके मानव को एक सही दिशा में ला रहे हैं उनके इन बढ़ते कदमों से मानव समाज का भविष्य और वर्तमान दोनों सुधर रहा है

शिक्षा का गिरता हुआ स्तर

Image
 हमारे भारत देश में जहां हम लगातार विकासशील देशों की होड़ में लगे हुए हैं लेकिन उसी भारत जहां पर70% युवा वर्ग है शिक्षा के क्षेत्र में हमारे देश में लगातार ग्राफ नीचे गिरता जा रहा है इसके लिए कौन जिम्मेदार है या फिर किस को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है अनेकों कारण सामने आते हैं भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी शोषण यदि इसी तरह लगातार चलता रहा तो आने वाले समय में हम बहुत पिछड़ जाएंगे

शिक्षा का खराब बिस्तर

Image
जहां भारत देश लगातार विकासशील देशों की गिनती में आ रहा है उसी भारत देश में जहां युवा वर्ग70%  है उसी देश में शिक्षा का ग्राफ निरंतर कम होता जा रहा है आज भी हमारे देश में लगभग 30% बच्चों तक शिक्षा नहीं पहुंच पाई है निरंतर खराब शिक्षा स्तर के गिरने को हम किसे जिम्मेदार ठहराया जाए निरंतर शिक्षा का जो स्तर खराब होता जा रहे हैं उसमें भ्रष्टाचारी या हमारे सरकारी सिस्टम भी जिम्मेदार हैं एक तरफ जहां शिक्षा को पूर्ण रूप से व्यापार बना दिया गया है और एक तरफ हमारी शिक्षा प्रणाली निरंतर कमजोर होती जा रही है यदि इसी प्रकार चलता रहा तो भारत में आज भी कई बच्चे हैं जो शिक्षा से वंचित होते होते जा रहे हैं जहां हमारे भारत में प्राइवेट स्कूलों का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है और गरीबी के कारण बच्चों तक शिक्षा नहीं पहुंच पा रही है इस पर हमें गहरा विचार करना होगा आज भी देश के कई घरों में बिजली ना होने के कारण बच्चे से ढंग से पढ़ भी नहीं पाते इसलिए सिस्टम को भी दुरुस्त करना होगा हमें शिक्षा पर जोड़ देना है तभी देश आगे बढ़ सकता है अंतिम उपाय शिक्षा के क्षेत्र में सभी वर...

नशे से बचाना

Image
 वर्तमान समय में भारत जैसी युवा शक्ति जो कि हर एक क्षेत्र में जिन का योगदान महत्वपूर्ण रहता है वह है हमारे देश की युवा शक्ति  के बिना कोई भी क्षेत्र में कार्य पूर्ण नहीं होता लेकिन आज का जो समय चल रहा है उसमें लगभग 70% युवा वर्ग पूर्ण रूप से नशे का शिकार हो चुका है इस नशे में सभी प्रकार के नशे शामिल है जैसे गुटका बीड़ी पान तंबाकू  मांस शराब इत्यादि  आज तक सरकार और  सामाजिक संस्थाओं ने अपनी भूतपूर्व प्रयास किए लेकिन युवा वर्ग तथा हमारे मानव समाज को पूर्ण रूप से नशा  मुक्त नहीं कर पाए क्योंकि कथनी और करनी में फर्क होने के कारण ना तो इस पर पूर्ण रूप से लगाम लगी  बल्कि  विभिन्न प्रकार की भयंकर नशीली वस्तुओं का आम नागरिक उपयोग करता जा रहा है आखिर में यह नशा देश को किस को ले जाएगा   आज तक तमाम सरकारी तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रयास विफल होते नजर आए हैं ऐसी कौन सी शक्ति है  या ऐसा कौन सा ज्ञान है  जिससे  हमारा मानव समाज पूर्ण रूप से नशे से मुक्त हो सकें आइए जानते हैं वर्तमान में संत रामपाल जी...

मांस खाना खतरनाक

Image
हम बेजुबान जानवरों का मांस काट कर खाते हैं यह बिल्कुल भी सही नहीं है कुरान मैं भी अल्लाह ने मांस खाने का आदेश नहीं दिया है हम इस जन्म में एक जीव को काट कर खाते हैं हमें उसका बदला वापस दूसरे जन्म में  एक जीव बनकर चुकाना पड़ता है  फिर वह हमें काटता है

नशा बहुत हानिकारक है

Image
नशा करने से व्यक्ति एक नहीं बल्कि 70 जन्म कुत्ते बनकर भोगता है इसलिए इस गंदी आदत को तुरंत छोड़ कर एक acche   इंसान बनने की  सोचनाचाहिए 

शराब पीने से मनुष्य जीवनपूर्ण रूप से नष्ट हो जाता है

Image
हमने कभी आज तक यह नहीं सोचा कि हम शराब पी रहे हैं इस बुरी आदत से हमारे pure परिवार को हानि पहुंचती है  शराब से इंसान आर्थिक तथा मानसिक दोनों रूप से कमजोर हो जाता है हमें यह आदत त्याग कर इस मनुष्य जीवन का मूल उद्देश्य  क्या है उसे जानना चाहिए

शराब से होने वाले नुकसान

Image
शराब पीने से इंसान को आर्थिक तथा मानसिक दोनों प्रकार की हानि होती है शराब पीने से इंसान के घरों में झगड़े होते हैं तथा व्यक्ति अपनी बुरी आदतों की वजह से अपने परिवार को भी मौत के घाट उतार देता है